श्याम नगर गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार सेवा सिंह ने जसबीर सिंह, सुखदीप सिंह, गुरु सेव सिंह को सिरोपा द्वारा सम्मानित किया ।
नई दिल्ली भाoपोo संवाददाता, तिलक नगर गुरुद्वारा नानक सत्संग श्याम नगर, वाहेगुरु जी की कृपा से श्याम नगर गुरुद्वारा साहिब के भवन निर्माण के बाद लगभग 7 वर्षों साल में एक बार पाठ साहिब की सेवा, निसान साहब की सेवा, सरदार जसबीर सिंह व उनके पुत्र सरदार सुखदीप सिंह व सरदार गुरसेव सिंह हर वर्ष करते आ रहे हैं।
आज दिनांक 2 अक्टूबर 24 को भी पूरे परिवार द्वारा वाहेगुरु जी की कृपा से सेवा निभाई । आपको बता दे कि सरदार जसबीर सिंह श्याम नगर गुरुद्वारा नानक सत्संग के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं, सरदार जसबीर सिंह समाज की सेवा में भी अग्रसर रहते हैं। गुरु ग्रंथ साहब की हजूरी में अरदास के बाद, सरदारजसबीर सिंह, सरदार सुखदीप सिंह, सरदार गुरसेव सिंह को मान सम्मान के रूप में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की हजूरी में, गुरुद्वारा नानक सत्संग के प्रधान व समाजसेवी सरदार सेवा सिंह ने सिरोंपा देकर पूरे परिवार का मान सम्मान बढ़ाया ।