कानपुर में गे डेटिंग एप से लूटने वाले तीन और शातिरों की तलाश में जुटी टीम पुष्प राज
मामला गे यानी अप्राकृतिक मैथुन की इच्छा पूर्ण करने वालों से जुड़ा है। इसीलिए शिकार हुए दर्जनों लोगों ने लोक लाज के भय से पुलिस में नहीं दर्ज कराई रिपोर्ट।
सुनील बाजपेई
कानपुर। तीन शातिरों को जेल भेजने के बाद पनकी पुलिस उनके तीन अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत है ,जिसके फल स्वरुप इन तीनों शातिरों के जल्द ही गिरफ्तार किए जाने की प्रबल संभावना है। यह गिरोह के गे डेटिंग एप के जरिए अब तक दर्जनों लोगों को लूट का शिकार बन चुका है। चूंकि मामला गे यानी अप्राकृतिक मैथुन की इच्छा पूर्ण करने वालों से जुड़ा है। इसीलिए शिकार हुए दर्जनों लोगों ने लोक लाज के भय से पुलिस में रिपोर्ट ही दर्ज कराने की हिम्मत ही नहीं की। और इसी बात का फायदा उठाकर यह शातिर अपराधी और भी दर्जनों लोगों को लूट का शिकार बनाने की फिराक थे, लेकिन पनकी पुलिस की सक्रियता ने उसके इरादे पर पानी फेर दिया। मतलब इसके पहले कि लुटेरों का यह शातिर गिरोह और भी लोगों को लूट का शिकार बना पाता, पनकी पुलिस ने हुई मुठभेड़ के दौरान तिलक उर्फ टिंकू मूल निवासी जाफरगंज ग्राम सिजौली, जिला फतेहपुर हाल पता नौबस्ता और मुस्तकीम निवासी पिपौरी ग्राम थाना गुजैनी को गिरफ्तार करने के साथ ही गिरोह के एक अन्य सदस्य साथी सौरभ सिंह निवासी बख्तौरी पुरवा हनुमंत विहार को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली। जबकि फरार चल रहे हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के जिला बदर शातिर अपराधी सतीश यादव, उसके साथी मर्दनपुर थाना गुजैनी निवासी अनिल तिवारी और रोहित द्विवेदी की भी तलाश में छापे मारे जा रहे हैं।
अवगत कराते चलें कि इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह की अगुवाई में सब इंस्पेक्टर अमित सहाय, श्री कृष्ण कुमार, दुर्गेश शुक्ला, दीवान अमरपाल, कांस्टेबल मनोज कुमार, नरेन्द्र कुमार और प्रदीप कुमार की इस टीम द्वारा दो तमंचों , कारतूसों ,4000/-रूपये, मोटर साइकिल, अंगूठी और लाकेट के साथ पकड़े गए इन शातिरों को जेल भेजने के बाद अब अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई और पीड़ितों की तत्काल सहायता के लिए भी चर्चित निर्दोष फंसे नहीं और अपराधी बचे नहीं जैसी लोकहित की प्रबल विचारधारा वाले निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यशैली के भगवान और भाग्य यानी कर्म भरोसे रहने वाले और अपनी नौकरी के अब तक के जुझारू कार्यकाल में अनेक शातिरों को सबक सिखाने में भी सफल हो चुके इंडस्ट्रियल एरिया के तेजतर्रार, व्यवहार कुशल ,कठोर परिश्रमी जुझारू तेवरों वाले इंडस्ट्रियल एरिया के चौकी प्रभारी पुष्पराज सिंह की टीम इस गिरोह फरार तीन अन्य शातिरों जिला बदर शातिर अपराधी सतीश यादव, उसके साथी मर्दनपुर थाना गुजैनी निवासी अनिल तिवारी और रोहित द्विवेदी की भी तलाश में लगातार जुटी है।