15 घंटे में ट्रैक्टर चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार !
चोरी किया ट्रैक्टर मय ट्राली बरामद !
कोटपूतली-बहरोड़-
जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बहरोड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर चोरी की घटना का महज 15 घंटे में पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया।चोरी किया गया स्वराज ट्रैक्टर मय ट्रॉली भी बरामद कर लिया गया है।
घटना का विवरण व पुलिस कार्रवाई—
शिक्षक कॉलोनी बहरोड़ निवासी सुधीर यादव ने 29 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका ट्रैक्टर (नंबर RJ 02 RD 6028) रात 11 बजे के बाद उनके प्लॉट से चोरी हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेश तिवाड़ी व उनकी टीम ने क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाते हुए तकनीकी साधनों और सीसीटीवी फुटेज का उपयोग करते हुए आरोपी रोहित उर्फ गोलू पुत्र राजू यादव(21वर्ष)निवासी शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया।
गठित टीम में कांस्टेबल रोशनलाल की तकनीकी सहायता और सूचना संकलन में विशेष भूमिका रही।
पुलिस के अनुसार आरोपी का आपराधिक रिकार्ड रहा है और पूर्व में भी विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। आरोपी से पुलिस द्वारा गहन पूछताछ जारी है।