हनुमान जयंती पर श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में हुआ पूजन
किसानों की फसलों को बचाने के लिए श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में हुई विशेष पूजा
अभय वालिया
कुरुक्षेत्र, : अखिल भारतीय श्री मारकंडेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जगन्नाथ पुरी के सानिध्य में श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर ठसका मीरां जी में श्री हनुमान जयंती के अवसर पर मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया गया। पूजन के उपरांत महंत जगन्नाथ पुरी ने बताया कि भगवान शंकर ने भी अपना रूद्र अवतार लिया था और इसके पीछे वजह थी कि उनको भगवान विष्णु से दास्य का वरदान प्राप्त हुआ था। वीर हनुमान जी उन के ग्यारहवें रुद्र अवतार हैं। इस रूप में भगवान शंकर ने भगवान राम की सेवा भी की और रावण वध में उनकी मदद भी की थी। महंत जगन्नाथ पुरी ने बताया कि हनुमान जी की पूजा करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है। अगर मनुष्य के ऊपर कोई संकट आया है तो इन संकटों से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए। हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं, जो थोड़ी सी प्रार्थना और पूजा से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। महंत जगन्नाथ पुरी ने कहा कि खेतों में किसानों की फसलें पक चुकी हैं तथा मौसम बार बार परिवर्तित हो रहा है। इसलिए किसानों की फसलों को बचाने के लिए श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना भी की गई। इस मौके पर स्वामी पृथ्वी पुरी, स्वामी सीताराम, स्वामी संतोष नंद, स्वामी अमर दास, बिल्लू पुजारी, नाजर सिंह, सुखा सिंह, शकुंतला रानी, बलबीरो देवी व अंजना इत्यादि मौजूद रहे।