डा. आशा सिंह सिकरवार विश्व साहित्य सम्मान 2024 से सम्मानित
लाल बिहारी लाल
नई दिल्ली । भोपाल से पकाशित निर्दलीय पत्रिका के 51 वें वार्षिकोत्सव पर संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अनेक पुरस्कार एवं सम्मानों से विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया गया।
इस समारोह में साहित्य टी.वी. गुजरात के प्रभारी डा. आशा सिंह सिकरवार को विश्व साहित्य सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। यह समारोह नौ चरणों में आयोजित किया गया। इस समारोह का उदघाटन सत्र में सभी अतिथि मातृ शक्तियों के हाथों दीप प्रज्ज्वलित हुये । संत माधवानंद स्मृति साहित्य व्याख्यान के पश्चात वात्सल्य संस्था (नई दिल्ली)द्वारा गणेश वंदना की उत्सव-पर्व की संगीतमय बहुसांस्कृतिक प्रस्तुति हुई , जिसमें वात्सल्य ग्रुप के बच्चों ने नृत्य और नाटक की भावपूर्ण प्रस्तुति द्वारा अपनी प्रतिभा का परिचय दिया साथ ही समाज की विसंगतियों पर करारा प्रहार भी किया ।
सप्तम चरण में मुख्य समारोह जिसमें राष्ट्रीय शिखर सम्मान व विश्व साहित्य सम्मान का आयोजन हुआ । जिसमें देश भर से करीबन अठारह राज्यों के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया गया । इस गौरवशाली क्षण में भोपाल शहर तथा अन्य शहरों से पधारे साहित्यकारों ने उपस्तिथि दे कर कार्यक्रम की शोभा बढाई ।इसके पश्चात अष्टम चरण में सामूहिक विमर्श : साहित्य शिक्षा और भाषा । इस अवसर पर निर्दलीय मासिक पत्रिका के जुलाई अंक 2024 का विमोचन भी किया गया ।
डा. आशा सिंह सिकरवार को शाल, श्री फल एंव पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया ।जिसमें निर्दलीय पत्रिका परिचय भी है । निर्दलीय प्रकाशन द्वारा डा. आशा सिंह सिकरवार का निर्दलीय पत्रिका विशेषांक का प्रकाशन भी किया गया है जिसमें उनका संपूर्ण व्यक्तित्व एवं कृतित्व का प्रकाशन किया गया । डा. आशा सिंह सिकरवार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं द्वारा अपनी साहित्यिक लेखन में अपना महत्वपूर्ण स्थान बना चुकी हैं । उनकी रचनाधर्मिता संपूर्ण मानव समाज के लिए प्रतिबद्ध है ।उनके काव्य संग्रह उस औरत के बारे को गुजरात विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में स्थान मिला है।