जग ज्योति दरबार के सालाना मेले के अवसर पर सांसद नवीन जिंदल ने श्रद्धालुओं के लिए भेजी शुभकामनाएं
जग ज्योति दरबार के सालाना मेले में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
अभय वालिया
कुरुक्षेत्र, : पिछले करीब चार दशक से समाज सेवा एवं जनकल्याण कार्यों में जुटे जग ज्योति दरबार में हर वर्ष की भांति भव्य चैत्र पूर्णिमा का सालाना मेला आयोजित किया गया। इस अवसर पर अनेकों संत महापुरुषों के साथ अन्य राज्यों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। मेले के तीसरे दिन भी संत महापुरुषों एवं महंत राजेंद्र पुरी ने विधिवत पूजा अर्चना की तथा चादर की रस्म अदा की। उन्होंने कहा कि इस मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं से कहा कि हमें पूरे विश्व में सनातन धर्म की आवाज बुलंद करनी है। अगर हम सनातन, भारतीय संस्कृति व संस्कारों के मार्ग पर चलेंगे तो हमारा देश निरंतर उन्नति करेगा। सनातन से ही भारतवर्ष मजबूत होगा। इस मौके पर विशेष तौर पर कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल के प्रतिनिधि के रूप अजायब सिंह पहुंचे। उन्होंने महंत राजेंद्र पुरी को सांसद नवीन जिंदल द्वारा भेजा शुभकामना संदेश सौंपा। नवीन जिंदल ने अपने संदेश में कहा है कि जग ज्योति दरबार का आयोजन श्रद्धा, सेवा एवं समर्पण की प्रेरणा देने वाला है। महंत राजेंद्र पुरी के मार्गदर्शन में समाज को जोड़ने, सदभाव बढ़ाने और मानव सेवा की परम्परा निश्चित रूप से सराहनीय है। मेले के तीसरे दिन भी लगातार भजन-कीर्तन का सिलसिला जारी रहा। श्रद्धालुओं ने नाच गाकर परमात्मा का गुणगान किया। सेवक अजय राठी ने बताया कि सालाना मेले के समापन अवसर पर भी दीपमाला एवं आशीर्वाद कार्यक्रम आयोजित होगा। इस मौके पर कुंदन लाल, नसीब सिंह, अंग्रेज संधू, गुरबख्श गोलपुरा, विपिन सरसावा उत्तर प्रदेश, मक्खन सिंह श्रीनगर, गुलशन रोहटी, अक्षय बीजड़ पुर, कन्हैया कुरुक्षेत्र, राम लाल नलवी, गौरव टंगोरी, रंजीत राठी, विजय राठी, भगत अजय राठी, विजय राठी इत्यादि भी मौजूद रहे।
प्रेरणा वृद्धाश्रम में बुजुर्ग दुनिया चले न श्री राम के बिना, रामजी चले न हनुमान के बिना भजन पर हुए मस्त
प्रेरणा वृद्धाश्रम में बुजुर्गों ने श्री हनुमान जयंती पर की भव्य दीपमाला एवं आरती