जितनी हिस्सेदारी उतनी भागीदारी : रत्नेश
लाल बिहारी लाल
दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के अग्रवाल भवन , महाराजा अग्रसेन मार्ग शकर पुर में आयोजित वैश्य जन विकास मंच के अध्यक्ष मूल चन्द गुप्ता के सानिध्य में आयोजित जन जागरण अभियान का आयोजन किया गया।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि राज कुमार रत्नेश भाजपा आरडब्ल्यूए संयोजक जिला मयूर विहार एवं चेयरमैन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना त्रिलोक पुरी विधान सभा एवं नीरज गुप्ता प्रमुख समाज सेवी रहे।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश राजनेतिक पार्टियों में वैश्य समाज की जितनी हिस्सेदारी उतनी भागीदारी विषय पर जन जागरण अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर वैश्य समाज के 16 घटकों ने भाग लिया । साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जल्द ही वैश्य समाज दिल्ली के राम लीला मैदान में लगभग 60 हजार की संख्या में शक्ति प्रदर्शन करेगी और राजनीति में जितनी भागीदारी उतनी हिस्सेदारी की मांग करेगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीयुष गुप्ता मैम्बर, दिल्ली बार काउंसिल, चन्द्रभान बंसल प्रधान, अग्रवाल सभा, नरेश चन्द अग्रवाल चेयरमैन, आर. ए. गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बाबू राम गुप्ता, विनय कुमार गुप्ता / पिंकी, अनिल मित्तल, नवीन गोयल , एस. के. मित्तल, रंजन कुमार, संजय मंगल, मुकेश गुप्ता, के. एम. गुप्ता, गीता अग्रवाल, विशेष महेश्वरी, सुरेश गुप्ता, राधा कृष्ण गर्ग,सुनिल आदि लोग उपस्थित रहे।